हालांकि एलसिड इन्वेस्टमेंट के स्टॉक का प्राइस बढ़ने का कारण स्टॉक एक्सचेंज द्वारा कॉल ऑक्शन के द्वारा नए प्राइस पर लिस्ट करना है।
एलसिड इन्वेस्टमेंट एक ऐसी लिस्टेड कंपनी थी जिसके शेयर मेंbuyers तो बहुत थे पर sellers नहीं थे, इसलिए ये ट्रेड नहीं हो रहा था। इसको डीलिस्ट करने की कोशिश हुई, पर नियमों के कारण नहीं हो पाया।
एलसिड इन्वेस्टमेंट के शेयरहोल्डर स्टॉक सेल नहीं करना चाहते, क्योंकि 3 रुपए के शेयर पर जब उनको साल भर में 15 रुपए का डिविडेंड मिलेगा, तो वो उसको क्यों बेचेंगे?