Offline Fraud3

Offline Fraud3 Accident Scam

क्या हो अगर आप अपनी कार लेकर अपने शहर से दूर कहीं घूमने गए हो और वहाँ आपकी गाड़ी खड़ी हुई है।

और कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आता है और धीरे से आपकी गाड़ी से टकरा देता है और फिर थोड़ी देर में वह आपसे बोलता है कि आपकी गाड़ी ने मेरी गाड़ी को नुकसान कर दिया है और मुझे गाड़ी सही करवाने के पैसे दो।

और उसी व्यक्ति के ग्रुप के दो-तीन व्यक्ति और आ जाते हैं और वह भी आपको गलत बताकर समझौता करने का दबाव बनाते हैं और आप अपनी जेब से पैसे निकालकर दे देते हैं। वास्तव में यह Offline Fraud3 ऑफलाइन फ्रॉड ऐक्सीडेंट स्कैम का एक रूप है।

कैसे अंजाम दिया जाता है ऐक्सीडेंट स्कैम?

Offline Fraud 3 Accident Scam
ऑफलाइन फ्रॉड सीरीज का दूसरा लेख पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।https://www.mkfinblog.com/offline-fraud2/

यह एक वास्तविक घटना के जरिए मैं समझाता हूँ।मेरा एक मित्र अपने एक ग्रुप के साथ कहीं धार्मिक स्थल की यात्रा पर गया था।

वहाँ पर उन्होंने अपनी गाड़ी एक खाली जगह देखकर पार्क कर दी और वे दर्शन करने चले गए। वापिस दर्शन करके लौटने पर जब वहाँ पहुंचे जहाँ गाड़ी पार्क की थी, वहाँ पहले से एक व्यक्ति मिला जिसकी गाड़ी भी मेरे मित्र की गाड़ी के पास खड़ी हुई थी।

जब मेरा मित्र गाड़ी निकालने वाला होता है तो पास में खड़ा व्यक्ति बोलता है कि “भाईसाहब, आपने मेरी गाड़ी से अपनी गाड़ी टकराकर नुकसान कर दिया। पहले इसका फैसला कीजिए, फिर आप जाना।”

मेरे मित्र ने उस व्यक्ति को समझाया कि “भाई, जब हम गाड़ी लगाकर गए थे, उस समय तो किसी ने यह नहीं कहा कि हमारी गाड़ी को नुकसान कर दिया और अब आप अपनी गाड़ी को नुकसान बताकर हमसे पैसे की बात कर रहे हो।”

तब वह व्यक्ति थोड़ी तेज आवाज में बोलता है कि “आपने मेरी गाड़ी का नुकसान कर दिया और ऊपर से आप अपनी गलती भी नहीं मान रहे हो।”

इसी दौरान वहाँ पर उस व्यक्ति के मिलने वाले 3 से 4 व्यक्ति और आ जाते हैं जो उसी टाइप के गैंग के सदस्य होते हैं और वे भी उस व्यक्ति को सही बताकर मेरे मित्र को फैसला करने के लिए बोलते हैं और साथ में डराने-धमकाने लगते हैं।

Offline Fraud3 and Emotions

इससे मेरा मित्र डर जाता है। और आप सब यह जानते हो कि जब व्यक्ति डर जाता है तो उसको आसानी से ठगा जा सकता है। यहाँ पर भी यही हुआ।

फिर वे उससे बहुत पैसे मांगते हैं। अंत में मेरा मित्र बोलता है कि “ज्यादा नुकसान हो गया तो फिर दर्ज करवाओ और इंश्योरेंस क्लेम लेकर अपनी गाड़ी सही करवा लो, या फिर मैं तो केवल ₹5000 दे सकता हूँ।


चूंकि उन ठगों को कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं लेना था, केवल उन्हें झूठा नाटक करके पैसों की ठगी करनी थी, जो वे कर चुके थे।

इसके बाद मेरा मित्र वहाँ से निकलकर घर आ गया। उसने यह पूरी बात मुझे बताई तो मैंने उससे कहा कि “यह Offline fraud ठगी का नया तरीका है, पर फिर भी तुम ₹5000 देकर ठगों से छुटकारा पा गए, यह बहुत बड़ी बात है।

अगर तुम उनको लेकर थाने में भी जाते, तो भी पुलिस वाले तुम्हारी मदद शायद ही करते। क्यों नहीं करते या करते, यह तुम मुझसे ज्यादा समझते हो।”

Offline Fraud3 ऐक्सीडेंट स्कैम से कैसे बचें?


ऐक्सीडेंट स्कैम से बचने का तरीका है कि आप अपनी गाड़ी पेड पार्किंग में खड़ी करने की कोशिश करें, किसी अनजान जगह पर खड़ी न करें।


दूसरा, अगर आपको लगता है कि आपके साथ कुछ गलत हो सकता है, तो पुलिस को कॉल करने की कोशिश कीजिए, क्योंकि इससे ठग भी थोड़ा-बहुत डरेंगे और यह सोचेंगे कि थोड़ा-बहुत पैसा मिल जाए, बस। इस प्रकार आप बड़ी ठगी से बच सकते हैं।


धार्मिक यात्रा या पर्यटन पर जाना हो, तो ग्रुप में यात्रा करें या फिर अगर आप फैमिली को लेकर जा रहे हों, तो भी टूर कंपनी के द्वारा टूर प्रोग्राम बनाएं।

क्योंकि इससे आप न केवल ऐसी ठगी से बचेंगे, साथ ही स्थानीय ठगों से भी बचेंगे, जो हर बात में आपको ठगने की कोशिश करेंगे।

ऐसी ठगी का बहुत बढ़िया उदाहरण जिससे आप सब वाकिफ होंगे।

जो लोग थाईलैंड में घूमने जाते हैं, वहाँ के पानी पर चलने वाले स्कूटर को किराये पर देने वाले दुकानदार भी आपके साथ ठगी करने की कोशिश करेंगे कि आपने उनका स्कूटर का नुकसान कर दिया, जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।

तो यह था आज का लेख। उम्मीद है आपको पसंद आया होगा और कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आपको ऐसा लगता है, तो लेख के नीचे कमेंट कीजिए और हाँ, हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो कीजिए। धन्यवाद।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top