एलसिड इन्वेस्टमेंट के स्टॉक 66,92,534% की बढ़त की न्यूज तो आपने पढ़ी और सुनी, पर आपने स्मार्ट निवेशक के रूप में इससे क्या सीखा, ये महत्वपूर्ण है।

एलसिड इन्वेस्टमेंट के स्टॉक की 66,92,534% की बढ़त की न्यूज तो आपने पढ़ी और सुनी, पर  स्मार्ट निवेशक के रूप में इससे क्या सीखा, ये महत्वपूर्ण है।

हालांकि एलसिड इन्वेस्टमेंट के स्टॉक का प्राइस बढ़ने का कारण स्टॉक एक्सचेंज द्वारा कॉल ऑक्शन के द्वारा नए प्राइस पर लिस्ट करना है।

एलसिड इन्वेस्टमेंट एक ऐसी लिस्टेड कंपनी थी जिसके शेयर मेंbuyers तो बहुत थे पर sellers नहीं थे, इसलिए ये ट्रेड नहीं हो रहा था। इसको डीलिस्ट करने की कोशिश हुई, पर नियमों के कारण नहीं हो पाया।

एलसिड इन्वेस्टमेंट के शेयरहोल्डर स्टॉक सेल नहीं करना चाहते, क्योंकि 3 रुपए के शेयर पर जब उनको साल भर में 15 रुपए का डिविडेंड मिलेगा, तो वो उसको क्यों बेचेंगे?

मतलब यह नहीं कि ये कंपनी डिविडेंड देती है, बल्कि यह था कि इस कंपनी के पास एशियन पेंट्स जैसी  कंपनी में 2.95 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, तो कुछ समझ में आया।

स्मार्ट निवेशक के रूप में ऐसी कंपनी चुनो जिसकी स्टॉक कीमत भले ही कम हो, लेकिन देखो कि उसने किन अच्छी कंपनियों में निवेश कर रखा है। ये तो आप सरलता से कर सकते हो।

और उपयोगी फाइनेंस ज्ञान जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।