मोबाइल में आने वाले NBFC के लोन ऑफर आपके CIBIL स्कोर को कम कर सकते हैं, भले ही आप लोन लें या न लें।

ऐसे NBFC लोन ऑफर्स में इंटरेस्ट रेट कम होने का दावा किया जाता है, जिससे आप सोचते हैं कि ऑफर चेक कर लेते हैं, अगर इंटरेस्ट रेट कम हुई तो लोन ले लेंगे, नहीं तो नहीं लेंगे।

जब आप लोन ऑफर चेक करते हो तो इन NBFC की प्रक्रिया ऐसी होती है कि ये आपका क्रेडिट स्कोर की हार्ड इन्क्वायरी करती है और डायरेक्ट लोन डिस्बर्सल पर ले जाती है।

और जब आप लोन की इंटरेस्ट रेट देखते हो तो वह 24 से 36 प्रतिशत होती है, इसलिए जाहिर सी बात है आप लोन लेने से मना कर दोगे, पर फिर भी एक नुकसान तो आपको हो ही जाता है।

क्योंकि इस लोन चेक करने की प्रक्रिया में आपके क्रेडिट स्कोर की हार्ड इन्क्वायरी की जाती है और बार-बार ऐसा करने से CIBIL स्कोर कम होता है, ये तो आप जानते ही हो।

और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के लोन की इंटरेस्ट रेट आमतौर पर 24 से 36 प्रतिशत के बीच ही मिलेगी क्योंकि इनका बिजनेस मॉडल ऐसा है।

इसलिए आपको NBFC के लोन ऑफर वाले मैसेज को तब ही प्रोसेस करना चाहिए जब आपको वाकई में लोन लेना हो, केवल इस चक्कर में प्रोसेस न करें कि कम इंटरेस्ट रेट में लोन मिल जाएगा।

और हां, लोन ऑफर के मैसेज पर क्लिक करने से आपके साथ साइबर फ्रॉड भी हो सकता है।इसलिए जागरूक बने और सुरक्षित रहें।

है ना कमाल की जानकारी! तो ऐसी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट कीजिए, जिसका लिंक नीचे है।