म्यूचुअल फंड निवेश में ज्यादातर निवेशक किसी की सलाह पर निवेश करते हैं, तो ऐसे म्यूचुअल फंड प्लान REGULAR प्लान होते हैं।
REGULAR प्लान में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर को 1 से 1.70 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है, जबकि DIRECT प्लान में ऐसा कोई कमीशन नहीं होता है।
म्यूचुअल फंड के REGULAR प्लान में आपके म्यूचुअल फंड निवेश का रिटर्न कम हो जाता है, जबकि DIRECT प्लान में ऐसा नहीं होता है।
अब यदि फंड पहचान लिया कि वो रेगुलर फंड है, तो अब क्या करना है? घबराइए मत! आप रेगुलर प्लान को डायरेक्ट प्लान में स्विच कर सकते हैं और अपने म्यूचुअल फंड का रिटर्न बढ़ा सकते हैं।